82 वर्षीय गोपाल ने किया पहला मतदान
लातेहार : नगर पंचायत क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 206 (प्राथमिक विद्यालय, बानुपर) में 82 वर्षीय जनसंघी गोपाल उपाध्याय ने पहला मतदान किया. मतदान के बाद उत्साहित श्री उपाध्याय ने कहा कि हर चुनाव में पहला मतदान करने का उनका प्रयास रहता है. मतदान देश का महापर्व है और इसे हर नागरिक को करना चाहिए. […]
लातेहार : नगर पंचायत क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 206 (प्राथमिक विद्यालय, बानुपर) में 82 वर्षीय जनसंघी गोपाल उपाध्याय ने पहला मतदान किया. मतदान के बाद उत्साहित श्री उपाध्याय ने कहा कि हर चुनाव में पहला मतदान करने का उनका प्रयास रहता है. मतदान देश का महापर्व है और इसे हर नागरिक को करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने मतदान केंद्रों में काफी अच्छी व्यवस्था की है. मतदान में कोई परेशानी नहीं हुई.