profilePicture

चतरा कॉलेज में 23 को सुबह आठ बजे से होगी मतगणना

पांचों विधानसभा के लिए 17-17 टेबल लगाये जायेंगे बिना पहचान पत्र के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी चतरा : समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव से संबंधित बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने बताया कि 23 मई को चतरा कॉलेज चतरा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2019 1:13 AM

पांचों विधानसभा के लिए 17-17 टेबल लगाये जायेंगे

बिना पहचान पत्र के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी
चतरा : समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव से संबंधित बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने बताया कि 23 मई को चतरा कॉलेज चतरा में सुबह आठ बजे से मतगणना कार्य शुरू किया जायेगा. बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को मतगणना को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, ताकि मतगणना में किसी प्रकार की समस्या न हो.
उपायुक्त ने बताया कि चुनाव में पहली बार वीवीपैट व इटीपीवीएस की मतगणना एडीशन एआरओ द्वारा की जायेगी. पांचों विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना के लिए अलग-अलग हॉल में 17-17 टेबल लगाये जायेंगे. मतगणना के दिन बिना पहचान पत्र के किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
साथ ही काउंटिंग हॉल में माइक्रो आब्जर्वर को छोड़ किसी को भी मोबाइल फोन रखने की अनुमति नहीं दी जायेगी. उपायुक्त ने बताया कि काउंटिंग हॉल में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे व वीडियो रिकॉर्डिंग की जायेगी. उपायुक्त ने मतगणना के दिन हॉल में फूड कोर्ट लगाने का निर्देश दिया, जिससे काउंटिंग स्टाफ व एजेंट को किसी प्रकार की समस्या न हो. उन्होंने सिविल सर्जन को फूड कोर्ट में दिये जाने वाले खाना की जांच करने को कहा. साथ ही मेडिकल कीट, ओआरएस व जरूरी दवाइयां उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
उपायुक्त ने पदाधिकारियों को मीडिया सेंटर बनाने का निर्देश दिया, जहां मीडिया कर्मियों के लिए बैठक की व्यवस्था के साथ-साथ, इंटरनेट, कंप्यूटर समेत अन्य जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने को कहा. बैठक में डीडीसी मुरली मनोहर प्रसाद, एसडीओ राजीव कुमार, सिमरिया एसडीओ दीपू कुमार, सीएस डॉ एसपी सिंह, सभी सहायक निर्वाचन पदाधिकारी, सभी बीडीओ, सीओ, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, डीइओ, डीएसइ समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version