सुबह नौ बजे से बाधित रहेगी बिजली
लातेहार : हटिया ग्रिड से विद्युत आपूर्ति सेवा बंद रहने से 11 मई को को पूर्वाह्न नौ बजे से अपराह्न पांच बजे तक लातेहार जिले में विद्युत आपूर्ति सेवा बंद रहेगी. यह जानकारी कनीय विद्युत अभियंता अंकित कुमार ने दी. बताया कि जिले के लातेहार, चंदवा, बालूमाथ, मनिका व गारू में बिजली बाधित रहेगी. प्लस […]
लातेहार : हटिया ग्रिड से विद्युत आपूर्ति सेवा बंद रहने से 11 मई को को पूर्वाह्न नौ बजे से अपराह्न पांच बजे तक लातेहार जिले में विद्युत आपूर्ति सेवा बंद रहेगी. यह जानकारी कनीय विद्युत अभियंता अंकित कुमार ने दी. बताया कि जिले के लातेहार, चंदवा, बालूमाथ, मनिका व गारू में बिजली बाधित रहेगी.
प्लस टू उवि में बैठक आज: चंदवा. सरोज नगर स्थित प्लस टू उवि के परिसर में शिक्षक व अभिभावक की महत्वपूर्ण बैठक शनिवार 11 मई को रखी गयी है. इसमें तमाम विद्यार्थियों के अभिभावकों को आमंत्रित किया गया है.