चंदवा : महज 150 रुपये के लिए बेटे ने की मां की हत्या
चंदवा : कलयुगी पुत्र राजेश उरांव ने 150 रुपये के लिए अपनी मां रांगो देवी की हत्या टांगी से कर दी. यह ह्दयविदारक घटना चंदवा प्रखंड के जमीरा पंचायत अंतर्गत छापरटोला की है. पुलिस के समक्ष आरोपी ने गुनाह कुबूल कर लिया. राजेश उरांव ने कहा कि शुक्रवार को हड़िया-दारू पीने के लिए वह अपनी […]
चंदवा : कलयुगी पुत्र राजेश उरांव ने 150 रुपये के लिए अपनी मां रांगो देवी की हत्या टांगी से कर दी. यह ह्दयविदारक घटना चंदवा प्रखंड के जमीरा पंचायत अंतर्गत छापरटोला की है. पुलिस के समक्ष आरोपी ने गुनाह कुबूल कर लिया. राजेश उरांव ने कहा कि शुक्रवार को हड़िया-दारू पीने के लिए वह अपनी मां से पैसा मांग रहा था. मां के इनकार करने पर राजेश गुस्सा हो गया.