अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा, एक की मौत

मझिआंव : मझिआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत मझिआंव-विशुनपुरा सड़क में बोदरा व करमडीह गांव के बीच कब्रिस्तान के समीप तीखा मोड़ पर अनियंत्रित होकर एक टेंपो पलट गया. इससे टेंपो में सवार एक यात्री की नीचे दबकर मौत हो गयी, जबकि छह अन्य आंशिक रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान सोनपुरवा गांव निवासी एकबाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2019 12:43 AM

मझिआंव : मझिआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत मझिआंव-विशुनपुरा सड़क में बोदरा व करमडीह गांव के बीच कब्रिस्तान के समीप तीखा मोड़ पर अनियंत्रित होकर एक टेंपो पलट गया. इससे टेंपो में सवार एक यात्री की नीचे दबकर मौत हो गयी, जबकि छह अन्य आंशिक रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान सोनपुरवा गांव निवासी एकबाल शाह के पुत्र मो एजार शाह (35 साल) के रूप में की गयी है.

जबकि अन्य घायलों में भैसाखांड़ की सहिया किरण देवी, करुई की सहिया मीना देवी, दिनेश कुमार गुप्ता, अंकुश कुमार, अनिल पासवान एवं शेख रियाजुद्दीन का नाम शामिल हैं. इस सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती किया गया है.
इधर टेंपो पलटते ही उसका चालक टेंपो को घटनास्थल के पास ही छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने टेंपो जब्त कर लिया है. घायलों ने बताया कि टेंपो(जेएच14जी-4299) को उसका चालक नाबालिग था और वह काफी तेज रफ्तार से चला रहा था और नाबालिग भी था. तीखा मोड़ के पास वह अनियंत्रित होकर पलट गया. दुर्घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से टेंपो के नीचे दबे एजार को किसी तरह बाहर निकाला गया.
खून से लथपथ घायल अवस्था में उसको स्थानीय रेफरल अस्पताल में लाया गया. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए 108 नंबर के एंबुलेंस मंगाकर गढ़वा सदर अस्पताल के लिए भेजा गया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. एजार की पहचान उसके आधार कार्ड से की गयी. इस संबंध में थाना प्रभारी विनय कुमार ने कहा कि टेंपो चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर उसकी छानबीन शुरू हो गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version