बेंदी-लातेहार स्टेशन के बीच दो भागों में बंटी मालगाड़ी

लातेहार : सीआइसी सेक्शन के बरवाडीह-बरकाकाना रेलखंड के बेंदी और लातेहार स्टेशन के बीच कोयला लदी मालगाड़ी के दो हिस्से हो जाने से अप लाइन में चार घंटे रेल यातायात बाधित रहा. सोमवार सुबह आठ बजे कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी जैसे ही बेंदी और लातेहार स्टेशन के बीच पहुंची, वैसे ही गाड़ी दो हिस्सों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2019 3:33 AM

लातेहार : सीआइसी सेक्शन के बरवाडीह-बरकाकाना रेलखंड के बेंदी और लातेहार स्टेशन के बीच कोयला लदी मालगाड़ी के दो हिस्से हो जाने से अप लाइन में चार घंटे रेल यातायात बाधित रहा. सोमवार सुबह आठ बजे कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी जैसे ही बेंदी और लातेहार स्टेशन के बीच पहुंची, वैसे ही गाड़ी दो हिस्सों में बंट गयी.

बोगियों के अलग होने का पता चलते ही चालक ने लातेहार स्टेशन कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी. इसके बाद अप लाइन से जाने वाली सभी ट्रेनों को संबंधित स्टेशनों पर खड़ा करना पड़ा. लातेहार के स्टेशन मैनेजर इंद्रजीत चौधरी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे. लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद मालगाड़ी के डिब्बों को जोड़ा गया.

इस बीच गोमो से डेहरी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन सुबह नौ बजे लातेहार पहुंची, उसे तीन घंटे तक स्टेशन पर ही खड़ा करना पड़ा. लाइन क्लीयर होने के बाद पैसेंजर ट्रेन को लातेहार से 12.15 बजे गंतव्य के लिए रवाना किया गया. लातेहार स्टेशन में तीन घंटे तक खड़ी बीडी पैसेंजर ट्रेन के यात्री गर्मी में हलकान रहे. उमस भरी गर्मी से छोटे-छोटे बच्चे ज्यादा परेशान रहे.

Next Article

Exit mobile version