आवास की राशि मिली नहीं, आ गया नोटिस

बेतला : बेतला पंचायत के कुटमू गांव के अजगुत सिंह परेशान है. उसकी परेशानी का कारण प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय द्वारा जारी की गयी नोटिस है. जारी नोटिस में यह कहा गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना का वह लाभुक है और आवास निर्माण कार्य के लिए प्रथम किस्त के रूप में 2600 रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2019 12:28 AM

बेतला : बेतला पंचायत के कुटमू गांव के अजगुत सिंह परेशान है. उसकी परेशानी का कारण प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय द्वारा जारी की गयी नोटिस है. जारी नोटिस में यह कहा गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना का वह लाभुक है और आवास निर्माण कार्य के लिए प्रथम किस्त के रूप में 2600 रुपये की राशि का भुगतान कर दिया गया है.

लेकिन अब तक कार्य पूरा नहीं किया गया है. इसलिए 15 दिनों के अंदर कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया है अन्यथा कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है. इधर अजगुत सिंह ने कहा कि जितनी राशि की बात कही जा रही है, उनके खाते में राशि नहीं आयी है. जब राशि ही नहीं मिली है, तो फिर वह आवास निर्माण कार्य को पूरा कैसे करेगा. इस संबंध में मुखिया माया देवी ने कहा कि मामले की जांच करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version