मनिका : थाना क्षेत्र के पचफेड़ी चौक के समीप गुरुवार की सुबह ट्रक के धक्के से छात्रा सोहबतिया कुमारी (15) गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल छात्रा को ग्रामीण और पुलिस के सहयोग से तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिका लाया गया. मनिका में प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए लातेहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
छात्रा नामुदाग पंचायत के मानिकडीह गांव निवासी दशरथ सिंह की पुत्री है. सोहबतिया कुमारी प्रत्येक दिन की तरह मनिका कोचिंग क्लास करने आ रही थी, इसी बीच वह ट्रक की चपेट में आ गयी. सोहबतिया को शरीर के कई हिस्से में चोट लगी है. घटना के बाद ट्रक चालक ने मनिका थाना के पास स्वयं पहुंच कर ट्रक को खड़ा कर दिया.