लातेहार : डीसी मुकेश कुमार के मंगलवारीय जनता दरबार में कुल 50 मामलों की सुनवाई की गयी. सदर प्रखंड के परसही पंचायत के हीरालाल पासवान ने पंचायत सेवक और बीडीओ पर कार्य पूरा हो जाने के बावजूद भी 58 हजार रुपये राशि का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया है. उपायुक्त ने बीडीओ को इसकी तत्काल जांच कर भुगतान करने व पंचायत सेवक पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
चंदवा प्रखंड में पेंशन भुगतान में विलंब होने के कारण चंदवा के बैंक और डाकघरों को आवश्यक दिशा निर्देश करने औरआगामी 18 जुलाई को शिविर आयोजित कर पेंशन भुगतान कराने का निर्देश अपर समाहत्र्ता को दिया. जिले में इंटर आर्ट्स में अव्वल आने वाले मो साजिद ने आगे की पढ़ाई करने के लिए आर्थिक मदद करने की अपील उपायुक्त से की. उपायुक्त श्री कुमार ने जिला प्रशासन की ओर हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया. बरवाडीह बाजार टांड़ से धमकी के बाद भगाये गये लोगों ने आश्रय की मांग की. उपायुक्त श्री कुमार ने तत्काल धारा 107 के तहत कार्रवाई करने का निर्देश एसडीओ को दिया.