पूर्णाहुति के साथ अखंड महायज्ञ संपन्न
महुआडांड़ : प्रखंड के लोध फॉल में तीन दिवसीय रुद्र अखंड महायज्ञ शनिवार को हवन व पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया. यज्ञ का समापन पंडित राजीव रंजन पाठक, ओंकार पाठक व नागेंद्र तिवारी श्रीकोटा ( छतीसगढ़ ) द्वारा कराया गया. पूर्णाहुति कार्यक्रम में विधायक हरेकृष्ण सिंह, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष जयराम जायसवाल, बजरंग दल […]
महुआडांड़ : प्रखंड के लोध फॉल में तीन दिवसीय रुद्र अखंड महायज्ञ शनिवार को हवन व पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया. यज्ञ का समापन पंडित राजीव रंजन पाठक, ओंकार पाठक व नागेंद्र तिवारी श्रीकोटा ( छतीसगढ़ ) द्वारा कराया गया. पूर्णाहुति कार्यक्रम में विधायक हरेकृष्ण सिंह, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष जयराम जायसवाल, बजरंग दल जिला संयोजक सूरज कुमार, भाजपा कार्यकर्ता भानु प्रसाद, शंभु प्रसाद समेत आसपास के कई गांव के श्रद्धालु उपस्थित थे.
ज्ञात हो कि गुरुवार को कलश यात्रा निकाल कर महायज्ञ का उद्घाटन किया गया था. महायज्ञ को सफल बनाने में स्टेला नगेसिया, सत्य नारायण जागेश्वर सिंह, देवनरायण प्रसाद, शुसिल नगेसिया, अनिल प्रसाद, रामदयाल राम, राधेश्याम, मनोज सिंह, मंटू प्रसाद, सुभाष गुप्ता, शत्रुघ्न प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, उदय नगेसिया, अमृत राम, फुलेशवरी नगेसिया, बैंगा नंद किशोर ने सराहनीय भूमिका निभायी.