योजनाओं का लाभ सभी को िदया जाये

लातेहार : समाहरणालय परिसर में मंगलवार को जनता दरबार आयोजित किया गया. जनता दरबार में उप विकास आयुक्त माधवी मिश्रा ने विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं समस्या के समाधान को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया. उप विकास आयुक्त ने कहा कि सरकार जो भी योजना आपके विकास के लिए संचालित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2019 1:08 AM

लातेहार : समाहरणालय परिसर में मंगलवार को जनता दरबार आयोजित किया गया. जनता दरबार में उप विकास आयुक्त माधवी मिश्रा ने विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं समस्या के समाधान को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया. उप विकास आयुक्त ने कहा कि सरकार जो भी योजना आपके विकास के लिए संचालित कर रही है, उसका लाभ आपको मिलेगा.

आपका हक कोई नहीं मार सकता और अगर ऐसी जानकारी मिली तो ऐसे लोगों को चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. जनता दरबार में महुआडांड़ से दर्जनों एसीडीटी के तहत बहाल हुए कंप्यूटर शिक्षकों ने आवेदन देकर पदस्थापना के बाद अबतक मानदेय का भुगतान नहीं किये जाने एवं उससे हो रही समस्या से अवगत कराया. इस मामले पर उप विकास आयुक्त ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डीइओ सह डीएसइ को तत्काल जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
बरवाडीह प्रखंड के कल्याणपुर गांव निवासी महादेव राम ने आवेदन देकर कूप निर्माण की स्वीकृति नहीं प्रदान करने का आरोप लगाया. उप विकास आयुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को जांच कर कूप निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने को लेकर निर्देश दिये. बालूमाथ प्रखंड की चेताग पंचायत अंतर्गत ग्रेंजा गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने आवेदन देकर गांव में पानी की समस्या से अवगत कराते हुए गांव में चापानल लगाने की मांग की.
इस पर उन्होंने बीडीओ को तत्काल जांच कर पेयजल व्यवस्था गांव में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नामांकन, जमीन विवाद समेत दर्जनों मामले आये, जिस पर उप विकास आयुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को जांच कर समस्या समाधान के लिए निर्देश दिया है. मौके पर एपीआरओ नेहा तिवारी, अमीना समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version