जनता दरबार में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

लातेहार : समाहरणालय परिसर में शुक्रवार को जनता दरबार लगा कर विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्याओं को एनडीसी दिलीप महतो ने सुन उनके समाधान को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिये. उन्होंने ग्रामीणों को सरकारी योजना के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि योजना का लाभ उठा कर आत्मनिर्भर बनें. जनता दरबार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2019 1:07 AM

लातेहार : समाहरणालय परिसर में शुक्रवार को जनता दरबार लगा कर विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्याओं को एनडीसी दिलीप महतो ने सुन उनके समाधान को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिये. उन्होंने ग्रामीणों को सरकारी योजना के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि योजना का लाभ उठा कर आत्मनिर्भर बनें.

जनता दरबार में चंदवा प्रखंड के गोली गांव निवासी धरमू मुंडा ने आवेदन देकर अपने पुत्र भीम मुंडा पर जमीन हड़पने, भूखा रखने व मारपीट करने का आरोप लगाया, जिस पर एनडीसी दिलीप महतो ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सबसे पहले राशन दिलाने को लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी को जानकारी दी व चंदवा थाना प्रभारी को आवेदन प्रेषित करते हुए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. बालूमाथ प्रखंड के मारंग लोइया पंचायत के हेबना व बारा के दर्जनों ग्रामीणों ने आवेदन देकर बड़का झरना की मरम्मत करवाने की मांग की.

उन्होंने बताया कि झरना की मरम्मत होने से सैकड़ों एकड़ भूमि सिंचित होगी, जिस पर एनडीसी ने पंचायत के मुखिया से दूरभाष पर बात कर बांध मरम्मत को लेकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में कई लोगों ने भूमि विवाद, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नामांकन, प्रधानमंत्री आवास, पेंशन, राशन समेत समस्या को लेकर आवेदन दिया. एनडीसी दिलीप महतो ने संबंधित पदाधिकारियों को आवेदन प्रेषित कर दिया गया. मौके पर अमीना समेत कई ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version