अंतिम दिन कई लोग योग के पूर्वाभ्यास में हुए शामिल

लातेहार : जिला खेल स्टेडियम लातेहार में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिला खेल स्टेडियम में मुख्य योग का आयोजन किया गया है. स्टेडियम की साफ-सफाई कर ली गयी है. शुक्रवार को सभी अधिकारियों के अलावा शहर के लोगों को आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम की सफलता के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2019 12:29 AM

लातेहार : जिला खेल स्टेडियम लातेहार में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिला खेल स्टेडियम में मुख्य योग का आयोजन किया गया है. स्टेडियम की साफ-सफाई कर ली गयी है. शुक्रवार को सभी अधिकारियों के अलावा शहर के लोगों को आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम की सफलता के लिए 17 जून से प्रतिदिन सुबह सात बजे से आठ बजे तक योग का पूर्वाभ्यास कराया गया है.

अंतिम दिन गुरुवार को योग के पूर्वाभ्यास में शहर के कई लोग शामिल हुए. योग प्रशिक्षक लाल रणविजयनाथ शाहदेव और मुकेश पांडेय ने सभी को योग के बारे में बताया. जिला खेल स्टेडियम में सुबह पांच बजे से सात बजे तक योग का पूर्वाभ्यास कराया गया. 21 जून को विश्व योग दिवस पर पूरे देश में एक साथ लोग योग करेंगे.
रांची में प्रधानमंत्री स्वयं योग दिवस में शामिल होंगे. प्रशिक्षक द्वय ने बताया कि योग हमारे देश की पुरानी परंपरा है. योग से मन और मस्तिष्क दोनों ही स्वस्थ रहता है. योग के पूर्वाभ्यास में डॉ एसपी शर्मा, आयुष पदाधिकारी डॉ एस तिवारी, राजमनी प्रसाद, नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामनी तिर्की, शीला देवी, कार्यपालक अभियंता सुरेंद्र कुमार त्यागी, रानी देवी, तृप्ति दीदी, उर्मिला देवी, राम हरि प्रसाद, महेंद्र गुप्ता समेत कई लोग शामिल हुए.