योग के महत्व से इंकार नहीं किया जा सकता

लातेहार : शनिवार को प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय तथा पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के संयुक्त तत्वावधान में मंडल कारा, लातेहार में मानसिक व शारीरिक योगाभ्यास का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जेल अधीक्षक मेंशन बरवा, ब्रह्माकुमारी की बीके अमृता बहन और पतंजलि योगपीठ की महिला जिला प्रभारी सुनीता गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से किया. योगाभ्यास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2019 2:43 AM

लातेहार : शनिवार को प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय तथा पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के संयुक्त तत्वावधान में मंडल कारा, लातेहार में मानसिक व शारीरिक योगाभ्यास का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जेल अधीक्षक मेंशन बरवा, ब्रह्माकुमारी की बीके अमृता बहन और पतंजलि योगपीठ की महिला जिला प्रभारी सुनीता गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से किया. योगाभ्यास के पूर्व उपस्थित बंदियों को संबोधित करते हुए जेल अधीक्षक श्री बरवा ने कहा कि योग के महत्व से इंकार नहीं किया जा सकता है.

हमें योग को अपने जीवन की दिनचर्या में शामिल करना चाहिए. योग से मनुष्य न सिर्फ शारीरिक वरन मानसिक रूप से भी मजबूत होता है. उन्होंने इस प्रकार के कार्यक्रम को बंदियों के लिए लाभप्रद बताया. पतंजलि योग समिति की महिला प्रभारी सुनीता गुप्ता ने योग एवं प्रणायाम के कई क्रियाओं से बंदियों को अवगत कराया. ब्रह्मकुमारी अमृता बहन व अन्य द्वारा ध्यान, योग व संगीत के माध्यम से बंदियों में शांति की भावना का संचार किया. मंच का संचालन बीके बृजेश भाई ने किया. मौके पर बीके अवधेश व बीके शिवानी के अलावा बंदी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version