हाई वोल्टेज से खराब हुए बिजली उपकरण
लातेहार : सोमवार की सुबह करीब पांच व छह बजे के बीच शहर के थाना चौक एवं बाइपास के बीच हाई वोल्टेज के कारण कई घरों में बिजली के उपकरण जल कर नष्ट हो गये. बाइपास चौक में आनंद कुमार का बिजली का मीटर व देवाशीष कुमार का तीन सीएफएल बल्ब एवं एक पंखा जल […]
लातेहार : सोमवार की सुबह करीब पांच व छह बजे के बीच शहर के थाना चौक एवं बाइपास के बीच हाई वोल्टेज के कारण कई घरों में बिजली के उपकरण जल कर नष्ट हो गये. बाइपास चौक में आनंद कुमार का बिजली का मीटर व देवाशीष कुमार का तीन सीएफएल बल्ब एवं एक पंखा जल गया. ज्ञात हो कि विगत एक पखवारा में यह तीसरा मौका है जब हाइ वोल्टेज के कारण लोगों को आर्थिक क्षति हुई है.