दो मजदूर की मौत, एक मजदूर की हालत गंभीर
हेरहंज/बालूमाथ : बालूमाथ-हेरहंज-पांकी बीएचपी पथ पर शुक्रवार को बारहमोरया गांव के समीप पुलगढ़ा के पास एक ट्रैक्टर पलट गया. इसमें उस पर सवार मजदूर ललन गंझू (19) की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य मजदूर विजय गंझू गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों मजदूर हुंबू गांव के लड़िया टोला के रहनेवाले थे. जानकारी के […]
हेरहंज/बालूमाथ : बालूमाथ-हेरहंज-पांकी बीएचपी पथ पर शुक्रवार को बारहमोरया गांव के समीप पुलगढ़ा के पास एक ट्रैक्टर पलट गया. इसमें उस पर सवार मजदूर ललन गंझू (19) की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य मजदूर विजय गंझू गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों मजदूर हुंबू गांव के लड़िया टोला के रहनेवाले थे. जानकारी के अनुसार उक्त ट्रैक्टर बारहमोरया गांव से बालूमाथ की ओर जा रहा था. चालक काफी तेज गति में वाहन चला रहा था, तभी पुलगढ़ा के समीप अचानक वाहन से चालक का नियंत्रण हट गया.
तेज गति से वाहन गड्ढे में जा गिरा, जिसमें उस पर सवार ललन गंझू की मौत घटनास्थल पर हो गयी. सूचना के बाद हेरहंज थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची. ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर में दबे मजदूर को बाहर निकाला. विजय गंझू को इलाज के लिए बालूमाथ भेजा गया. वहीं मृतक ललन के अंत्यपरीक्षण हेतु लातेहार भेज दिया गया है. चालक हुंबू निवासी अनवर खां बताया जा रहा है.