जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया

लातेहार : समाहरणालय परिसर में आयोजित शुक्रवारीय जनता दरबार में अपर समाहर्ता नेलसम एयोन बागे ने ग्रामीणों की समस्याओं से सुना. जनता दरबार में लातेहार जिला मुख्यालय निवासी रामवृक्ष साहू ने आवेदन देकर रामधनी साहू व उसके पुत्र संतोष प्रसाद पर राजहार व करकट स्थित जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया. साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2019 1:45 AM

लातेहार : समाहरणालय परिसर में आयोजित शुक्रवारीय जनता दरबार में अपर समाहर्ता नेलसम एयोन बागे ने ग्रामीणों की समस्याओं से सुना. जनता दरबार में लातेहार जिला मुख्यालय निवासी रामवृक्ष साहू ने आवेदन देकर रामधनी साहू व उसके पुत्र संतोष प्रसाद पर राजहार व करकट स्थित जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया.

साथ ही मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की. इस पर श्री बागे ने एसडीओ को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मनिका प्रखंड के बिशुनबांध गांव के ग्रामीणों ने मत्स्य पालन को लेकर आवेदन दिया. बालूमाथ प्रखंड के सीसीएल के विस्थापित फुलबसिया व अमरवाडीह के ग्रामीणों ने आवेदन देकर वंशावली सत्यापन, नौकरी, मुआवजा व रोजगार को लेकर आवेदन दिया.

इस पर अपर समाहर्ता श्री बागे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अंचलाधिकारी बारियातु व बालूमाथ और सीसीएल के पदाधिकारियों को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जनता दरबार के दौरान बांध निर्माण, सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन व राशन समेत दो दर्जन से भी अधिक आवेदन आये. मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिव नंदन बड़ाइक, एपीआरओ नेहा तिवारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version