तबरेज अंसारी के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग

शुक्रबाजार से इंदिरा गांधी चौक तक रैली निकाली गयी चंदवा : सरायकेला में हुए मॉब लिंचिंग के मामले को लेकर अंजुमन रजा ए मुस्तफा कमेटी शुक्रबाजार के बैनर तले रैली का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. शुक्रबाजार परिसर से लोग नारेबाजी करते निकले. लोग हाथों में तख्तियां लिये विरोध प्रकट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2019 12:54 AM

शुक्रबाजार से इंदिरा गांधी चौक तक रैली निकाली गयी

चंदवा : सरायकेला में हुए मॉब लिंचिंग के मामले को लेकर अंजुमन रजा ए मुस्तफा कमेटी शुक्रबाजार के बैनर तले रैली का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. शुक्रबाजार परिसर से लोग नारेबाजी करते निकले. लोग हाथों में तख्तियां लिये विरोध प्रकट कर रहे थे. रैली मेन रोड होते हुए इंदिरा गांधी चौक पहुंची. चौक के समीप एक नुक्कड़ सभा की गयी.
लोगों ने कहा कि देश की आजादी में मुसलमानों का बड़ा योगदान रहा है पर, आज अल्पसंख्यक समुदाय के लोग डर-डर कर जीने को मजबूर हैं. तबरेज के परिजनों को न्याय दिलाने तक आंदोलन जारी रहेगा. यहां से सभी लोग प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंचे. राज्यपाल के नाम ज्ञापन बीडीओ अरविंद कुमार को सौंपा. इसमें तबरेज के हत्यारों की गिरफ्तारी, फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कर दोषियों को सख्त सजा देने, लापरवाही बरतनेवाले पुलिस अधिकारियों व चिकित्सकों को नौकरी से बर्खास्त करने, मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर शीघ्र अंकुश लगाने, जाति-धर्म के नाम पर मुसलमानों की हत्या बंद करने व तबरेज के परिजनों को नौकरी व पच्चीस लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की गयी है. मौके पर अयूब खान, मो इजहार, मुबारक आलम, बबलू खान, मो इरशाद, असगर खान, बाबर खान, मो जमील, मो सलमान, अकील हुसैन, अख्तर मियां, मो शमशाद समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version