मोंगर गांव में पानी की किल्लत से लोग परेशान

लातेहार : समाहरणालय परिसर में मंगलवार को जनता दरबार आयोजित किया गया. जनता दरबार में अपर समाहर्ता नेलसम एयोन बागे ने विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं उसके समाधान को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया. जनता दरबार में सदर प्रखंड के मोंगर गांव में पानी की घोर किल्लत होने एवं इससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2019 12:38 AM

लातेहार : समाहरणालय परिसर में मंगलवार को जनता दरबार आयोजित किया गया. जनता दरबार में अपर समाहर्ता नेलसम एयोन बागे ने विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं उसके समाधान को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया. जनता दरबार में सदर प्रखंड के मोंगर गांव में पानी की घोर किल्लत होने एवं इससे हो रही समस्या से ग्रामीणों ने अवगत कराया.

ग्रामीणों ने बताया कि दुर्गा बाड़ी के समीप एक चापानल था जिसका बोर धंस गया है, जिससे पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इस पर तत्काल पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बालूमाथ प्रखंड के जिलांग ग्राम की महिला समूह ने आवेदन देकर योजना का लाभ दिलाने की मांग की. महिलाओं ने आवेदन के माध्यम से बताया कि उनलोगों ने 15 वर्ष पहले पार्वती महिला समूह बनाया था लेकिन अबतक कोई लाभ प्रशासन की ओर से नहीं मिल सका.

इस पर अपर समाहर्ता श्री बागे ने डीआरडीए में आवेदन भेज आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नामांकन, तालाब जीर्णोद्धार, भूमि संबंधी मामले आये जिस पर अपर समाहर्ता नेलसम एयोन बागे ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version