वाहन से बैटरी व तेल चोरी करनेवाले चार गिरफ्तार

बालूमाथ : पिछले दिनों थाना क्षेत्र में खड़े ट्रक व हाइवा से बैटरी व तेल चोरी करनेवाले गिरोह का भंडाफोड़ बालूमाथ पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने बुधवार को गाड़ी गांव निवासी सुरेंद्र गंझू, जावाबार गांव निवासी अनिल कुमार यादव, बारीखाप गांव निवासी महेंद्र गंझू व नीरज कुमार यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2019 12:30 AM
बालूमाथ : पिछले दिनों थाना क्षेत्र में खड़े ट्रक व हाइवा से बैटरी व तेल चोरी करनेवाले गिरोह का भंडाफोड़ बालूमाथ पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने बुधवार को गाड़ी गांव निवासी सुरेंद्र गंझू, जावाबार गांव निवासी अनिल कुमार यादव, बारीखाप गांव निवासी महेंद्र गंझू व नीरज कुमार यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
इस संबंध में बालूमाथ एसडीपीओ ओमप्रकाश ने प्रेस वार्ता में कहा कि लगातार वाहनों से बैटरी व तेल चोरी की शिकायत मिल रही थी. छानबीन में पता चला कि नीरज कुमार यादव (होटल संचालक) अपने होटल में चोरी का डीजल खरीदता था. पुलिस उस पर कड़ी नजर रख रही थी. बुधवार को चोरी का डीजल खरीदने के क्रम में छापामारी कर रंगे हाथ सुरेंद्र गंझू व नीरज कुमार यादव को पकड़ लिया गया.
इनकी निशानदेही पर वाहनों से चोरी की गयी चार बैटरी व प्लास्टिक के ड्रम में रखे करीब एक सौ लीटर डीजल समेत अन्य सामग्री के साथ अनिल व महेंद्र को भी दबोचा गया है. छापामारी अभियान में पुलिस इंस्पेक्टर यूपी सिंह, थाना प्रभारी सुभाष कुमार पासवान, एसआइ राज रोशन सिन्हा, एएसआइ बहादुर महतो, सुंदर उरांव, धर्मेंद्र नाथ राय, आरक्षी राजेश पूर्ति, महेंद्र बांद्रा, बंधु उरांव, श्यामदेव रजक शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version