थाने के सामने स्थित अर्धनिर्मित भवन में हुई घटना
सहिया दिवस को लेकरयहां सहियाओं की चलरही थी बैठक
बालूमाथ अस्पताल में मीटिंग हाल नहीं होने से अर्धनिर्मित भवन में होती है बैठक
शौचालय जाने के लिए निकली सहिया के साथ हुई घटना
पूर्व में भी दो सहिया के साथ हो चुकी है ऐसी घटना
बालूमाथ : थाना के सामने अर्धनिर्मित अस्पताल के भवन में बुधवार को सहिया दिवस को लेकर बैठक आयोजित की गयी थी. बैठक के दौरान ग्रामीण क्षेत्र से आयी एक सहिया दीदी के साथ छेड़खानी का सनसनीखेज मामला सामने आया है.
बैठक के दौरान एक सहिया शौच के लिए बगल के कमरे में गयी. अचानक उसे एक अज्ञात युवक ने पीछे से दबोच लिया. उसके साथ गलत करने का प्रयास करने लगा. महिला के चिल्लाने पर बैठक में शामिल अन्य महिला दौड़ी, तब तक अज्ञात युवक महिला को धक्का देकर भाग निकला. घटना करीब दोपहर 3:30 बजे की है.
घटना के बाद उपस्थित सभी सहिया दीदी ने हंगामा शुरू कर दिया. इसकी सूचना बालूमाथ चिकित्सा पदाधिकारी को दी गयी. लातेहार सिविल सर्जन को भी जानकारी से अवगत कराया गया. घटना के बाद भी सिविल सर्जन घंटों बाद बालूमाथ नहीं पहुंचे. सहियाओं ने कहा कि बालूमाथ अस्पताल परिसर में मीटिंग हॉल की व्यवस्था नहीं है. जर्जर भवन में पिछले छह साल से बैठक आयोजित की जा रही है. सहियाओं के लिये शौचालय भी उपलब्ध नहीं है.
सहियाओं ने बताया कि पूर्व में भी दो सहिया दीदी के साथ मीटिंग के दौरान शौचालय जाने पर ऐसी घटना हो चुकी है. भुक्तभोगी महिला ने थाने में लिखित आवेदन दिया है.