मनिका : थाना क्षेत्र के जान्हो गांव के रोहनियांटांड टोला निवासी छकन भुईयां एवं उसके परिजनों पर लोकनाथ भुईयां (लहलहे, कसिया, पलामू) ने पुत्री रीता कुमारी को जला कर मार डालने का आरोप लगाया है. घटना मंगलवार की है. इस संबंध में मनिका थाना में आवेदन दिया गया है.
Advertisement
जला कर मार डालने का आरोप, पति गिरफ्तार
मनिका : थाना क्षेत्र के जान्हो गांव के रोहनियांटांड टोला निवासी छकन भुईयां एवं उसके परिजनों पर लोकनाथ भुईयां (लहलहे, कसिया, पलामू) ने पुत्री रीता कुमारी को जला कर मार डालने का आरोप लगाया है. घटना मंगलवार की है. इस संबंध में मनिका थाना में आवेदन दिया गया है. लोकनाथ ने बताया कि पुत्री रीता […]
लोकनाथ ने बताया कि पुत्री रीता की शादी छकन भुईयां से 12 जून 2019 को हुई थी. उन्होंने यथा संभव दान दहेज दिया था, लेकिन शादी के बाद से छकन भुईयां सोने की चैन और मोटरसाइकिल के लिए लगातार उनकी बेटी पर दबाव बना कर मारपीट करता था. रीता ने इसकी जानकारी दी तो उन्होंने दामाद को समझाने का प्रयास किया.
21 जुलाई को दामाद छकन भुईयां और उसके बहनोई राजेंद्र भुईयां रीता की विदाई कराकर अपने घर ले गये. रविवार की रात में ही रीता ने फिर से मारपीट करने की बात उन्हें मोबाइल पर बतायी थी. मंगलवार को छकन भुईयां के एक अन्य बहनोई पिंटू भुईयां फोन कर बताया कि रीता ने आग लगा ली है और उसे इलाज के लिए तुंबागड़ा ला रहे हैं, आपलोग भी आ जाइये. तुंबागड़ा में प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया, लेकिन रांची जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
लोकनाथ भुईयां ने रीता के पति छकन भुईयां, सास तारो देवी, बहनोई राजेंद्र भुईयां और पिंटू भुईयां पर दहेज की खातिर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है. मनिका थाना पुलिस ने आरोपी छकन भुईयां को हिरासत में ले लिया है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement