लातेहार : दहेज में बाइक नहीं मिली, पत्नी की हत्या
हेरहंज : लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के बिजरा गांव में दहेज में बाइक के लिए पति शहजाद अंसारी ने ही नवविवाहिता पत्नी गुलनाज बेगम (19) की हत्या कर दी. गुरुवार देर शाम हुई घटना के बाद से पति फरार है. मृतका के पिता इसराइल अंसारी के आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर […]
हेरहंज : लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के बिजरा गांव में दहेज में बाइक के लिए पति शहजाद अंसारी ने ही नवविवाहिता पत्नी गुलनाज बेगम (19) की हत्या कर दी. गुरुवार देर शाम हुई घटना के बाद से पति फरार है.
मृतका के पिता इसराइल अंसारी के आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थाना में दिये आवेदन में इसराइल अंसारी ने कहा है कि दस माह पहले (सितंबर 2018 में) उनकी बेटी गुलनाज का निकाह बिजरा गांव निवासी शहजाद अंसारी (पिता-मो मेराज अंसारी) के साथ हुआ था. शादी के बाद से ही बाइक के लिए दामाद हर दिन बेटी के साथ मारपीट करता था. बेटी के कहने पर उन्होंने बाइक के लिए शोरूम में पैसा जमा करा दिया था. इस बीच गुरुवार शाम को पता चला कि शहजाद ने गुलनाज की हत्या कर दी.