17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लातेहार में मुठभेड़, उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद

बालूमाथ के दोकर गांव में रोशन दस्ते से हुई िभड़ंत पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी जंगल की ओर भागे, तलाशी जारी चंदवा/बालूमाथ : चंदवा व बालूमाथ प्रखंड की सीमा पर दोकर गांव (बालूमाथ थाना) के समीप जंगल में शनिवार को पुलिस और टीएसपीसी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी […]

बालूमाथ के दोकर गांव में रोशन दस्ते से हुई िभड़ंत
पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी जंगल की ओर भागे, तलाशी जारी
चंदवा/बालूमाथ : चंदवा व बालूमाथ प्रखंड की सीमा पर दोकर गांव (बालूमाथ थाना) के समीप जंगल में शनिवार को पुलिस और टीएसपीसी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी सामान छोड़ भाग गये. एक उग्रवादी को गिरफ्तार कर लिया गया.
साथ ही अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किये गये. इसमें एक इंसास, एक एसएलआर व एक यूएस मेड ऑटोमेटिक राइफल शामिल है. बड़ी संख्या में गोलियां भी मिली हैं. इसके अलावा टेंट, खाना-पीने के सामान व कागजात भी मिले हैं. एसपी प्रशांत आनंद ने चंदवा थाने में प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी की पहचान गुप्त रखी गयी है.
उन्होंने बताया कि उक्त स्थान पर रोशन दस्ता के सदस्य गोपाल, पत्थर, डोडा के ठहरने की सूचना मिलने के बाद अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व एडिशनल एसपी लातेहार कर रहे थे. इसमें झारखंड जगुआर के अलावे लातेहार जिला पुलिस बल के जवान भी शामिल हैं. फिलहाल इलाके में सर्च अभियान जारी है. इन उग्रवादियों का मुख्य काम टीएसपीसी के नाम पर लेवी वसूलना ही रह गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें