अवैध खनन पर हुए सख्त
जिले में अवैध खनन रोकने को लेकर छापेमारी करने का दिया निर्देश सिकनी व तेतरियाखांड़ कोलियरी के स्टॉक कीहोगी जांच यह जानकारी ली गयी कि अवैध खनन के तहत अबतक कितने लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है लातेहार :मनिका में अवैध खनन की घटना में घायल हुए मजदूरों के मामले पर उपायुक्त जिशान कमर […]
जिले में अवैध खनन रोकने को लेकर छापेमारी करने का दिया निर्देश
सिकनी व तेतरियाखांड़ कोलियरी के स्टॉक कीहोगी जांच
यह जानकारी ली गयी कि अवैध खनन के तहत अबतक कितने लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है
लातेहार :मनिका में अवैध खनन की घटना में घायल हुए मजदूरों के मामले पर उपायुक्त जिशान कमर सख्त हो गये है. बुधवार को जिला टास्क फोर्स की बैठक में उन्होंने कहा कि जिले में अवैध खनन नहीं हो, इसे सुनिश्चित करें. उन्होंने अवैध खनन रोकने को लेकर छापेमारी करने व अवैध खनन करनेवाले लोगों को चिह्नित कर सीधे कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
उपायुक्त ने एसडीओ, डीएमओ व अंचलाधिकारियों को संयुक्त टीम गठित करने का निर्देश दिया. उन्होंने जिले में 15 अक्तूबर तक बालू उठाव नहीं हो, इसे सुनिश्चित करने को लेकर जिला खनन पदाधिकारी को निर्देश दिये. उपायुक्त द्वारा यह जानकारी ली गयी कि अवैध खनन के तहत अबतक कितने लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है व दर्ज प्राथमिकी के बाद अवैध खनन करनेवाले लोगों पर क्या कार्रवाई हुई.
उन्होंने सिकनी कोलियरी व तेतरियाखांड़ की स्टॉक जांच करवाने को लेकर भी जिला खनन पदाधिकारी को निर्देशित किया. जिले में संचालित ईंट भट्ठे की जांच करने, हेरहंज नवादा पथ पर हो रहे अवैध खनन रोकने, बालू घाट समेत अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की.