गारू (लातेहार) : गारू रेफरल अस्पताल परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भरत भूषण भगत के नेतृत्व में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि बीडीओ महेंद्र रविदास, प्रखंड प्रमुख सविता देवी ने संयुक्त रूप से आम का पौधा लगा कर कार्यक्रम की शुरुआत की. बीडीओ ने कहा कि लोगों का दायित्व है कि जल व जंगल की रक्षा करें.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भगत समेत सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने मिल कर लीची, नींबू समेत कई फलदार पौधे लगाये. इस अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश प्रसाद, प्रखंड लेखा प्रबंधक संजीव कुमार दुबे, प्रखंड सह अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक अरुण गहलौत, अस्पताल के सभी एएनएम, एमपीडब्ल्यू व पारा मेडिकल कर्मी उपस्थित थे.