राशन डीलरों के खिलाफ एकजुट हुए ग्रामीण

ग्रामीणों ने की बैठक महुआडांड़ :प्रखंड के रेगाई गांव में ग्रामीणों की एक बैठक मनरेगा वाच के जेम्स हेरेंज एवं कन्हाई सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में श्री हेरेंज ने कहा कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा प्रतिमाह 20 क्विंटल राशन की कालाबाजारी की जा रही है. महुआडांड़ में बुधनी बृजिया एवं रामचरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2019 12:45 AM

ग्रामीणों ने की बैठक

महुआडांड़ :प्रखंड के रेगाई गांव में ग्रामीणों की एक बैठक मनरेगा वाच के जेम्स हेरेंज एवं कन्हाई सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में श्री हेरेंज ने कहा कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा प्रतिमाह 20 क्विंटल राशन की कालाबाजारी की जा रही है. महुआडांड़ में बुधनी बृजिया एवं रामचरण मुंडा की भूख से हुई मौत के बाद भी प्रशासन सचेत नहीं हुआ है और आज भी लगातार गरीबों के राशन को खुले आम बाजार में बेचा जा रहा है.
गांव के 53 अंत्योदय एवं 21 पीएच कार्डधारियों ने राशन डीलर सुचित कुमार (अनुज्ञप्ति संख्या 06/1986) पर अनियमित राशन वितरण करने का आरोप लगाया है. अंत्योदय कार्डधारी स्टेफन केरकेट्टा ने बताया कि डीलर द्वारा उन्हें 2017 से राशन नहीं दिया जा रहा है. इसी प्रकार पेत्रुस आइन्द, विजय केरकट्टा, कलावती देवी, श्यामलाल महली, चेतन मिस्त्री आदि ने राशन वितरण में अनियमितता का आरोप लगाया है.

Next Article

Exit mobile version