पहल के बाद भी शराब की अवैध बिक्री जोरों पर

किस्को-लोहरदगा : प्रखंड क्षेत्र में अवैध शराब का बिक्री फिर से जोरों पर हो रही है. एक माह पूर्व परहेपाट की मुखिया सुखमनी लकड़ा ने मुख्य चौक किस्को पर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के पास अवैध रुप से महुआ दारु की बिक्री कर रहे लोगों को फटकार लगायी थी.... मुखिया ने यह चेतावनी दी थी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2014 6:53 AM

किस्को-लोहरदगा : प्रखंड क्षेत्र में अवैध शराब का बिक्री फिर से जोरों पर हो रही है. एक माह पूर्व परहेपाट की मुखिया सुखमनी लकड़ा ने मुख्य चौक किस्को पर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के पास अवैध रुप से महुआ दारु की बिक्री कर रहे लोगों को फटकार लगायी थी.

मुखिया ने यह चेतावनी दी थी कि यदि फिर से शराब बिक्री करते किसी को देखा गया तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मुखिया ने फोन के माध्यम से किस्को थाना प्रभारी को भी अवैध रुप से शराब बिक्री करने वालों पर रोक लगाने को कहा था. मुखिया के पहल करने के बाद भी शराब बिक्री पर रोक नहीं, बल्कि काफी तेजी आ गयी है.

प्रशासन आंख बंद कर तमाशा देख रही है. पिछले दिनों किस्को मुख्य चौक पर अंतरराष्ट्रीय नशापान दिवस मनाया गया था. मगर बात सिर्फ नशापान दिवस मनाने का नहीं है. यही हाल अगर आगे भी रहा तो युवाओं सहित काफी संख्या में लोग नशे की चपेट में आ जायेंगे.

जब तक स्थानीय प्रशासन कोई रणनीति बना कर अवैध शराब बिक्री करने वालों पर शिकंजा नहीं कसा गया तो सिर्फ बड़े-बूढ़े ही नहीं बच्‍चा े भी शराब का सेवन करने लगेंगे. ज्ञातव्य हो कि एक साल पूर्व अवैध शराब बेचने वालों को पकड़ कर एसडीओ अखौरी शशांक सिन्हा ने जेल भेजा था. उस समय आठ लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गयी थी. मगर तब से आज तक की बात करना बेवकूफी होगी.