राज्य का विकास भाजपा ही करेगी
विस चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन लोहरदगा : भारतीय जनता पार्टी का नगर भवन में विधान सभा चुनाव की तैयारी को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन जिला अध्यक्ष राकेश प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ सरकार के स्वस्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व विधान सभा […]
विस चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन
लोहरदगा : भारतीय जनता पार्टी का नगर भवन में विधान सभा चुनाव की तैयारी को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन जिला अध्यक्ष राकेश प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ सरकार के स्वस्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व विधान सभा अध्यक्ष सीपी सिंह मौजूद थे.
कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया. अमर अग्रवाल ने कहा कि झारखंड का विकास राजनीतिक अस्थिरता के कारण नहीं हो सका. भाजपा जब सत्ता में रही तो विकास हुआ.
विपक्ष की सरकार झारखंड राज्य को लूटने का काम किया है. उन्होंने संगठनात्मक दृष्टिकोण से विधान सभा का चुनाव जीतने पर बल दिया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को कई टिप्स भी दिये. कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है जो दूसरे पार्टी में नहीं.
भाजपा में कार्यकर्ता ही सर्वोपरी होते हैं. कार्यकर्ता के बल पर ही चुनाव जीतते हैं. श्री अग्रवाल ने कहा कि केन्द्र में भाजपा पूर्ण बहुमत में है. अगर राज्य का चहुंमूखी विकास करना है तो राज्य में भी बहुमत हासिल करना होगा. केन्द्र और राज्य के तालमेल से ही झारखंड का पूर्ण विकास संभव होगा. सीपी सिंह ने कहा कि झारखंड की स्थापना भाजपा की देन है.
इसलिए झारखंड राज्य का विकास की परिकल्पना भी भाजपा ही कर सकती है. जब से झारखंड राज्य बना है, तब से झारखंड में अस्थिर सरकार चल रही है. राज्य में भाजपा का शासन अच्छे तरीके से चल रहा था.
यह कांग्रेसियों को रास नहीं आये और वे परदे के पीछे से खेल कर सरकार को गिरा दिया फिर झारखंड मुक्ति मोरचा के साथ सरकार बना कर झारखंड को लूटने का काम कर रही है. झारखंड की जनता भाजपा पार्टी की ओर आशा भारी नजरों से देख रही है.
श्री सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं को उर्जावान बनाते हुए संगठनात्मक दृष्टिकोण से काम करने का दिशा-निर्देश दिया. राकेश प्रसाद ने कहा कि राज्य में कांग्रेस ने एक निर्दलीय को मुख्यमंत्री बना कर राज्य को लूटने का काम किया है. उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत आरोप लगाया कि वे मधु कोड़ा के सहयोग से जिला में ऐसे जगह पर स्वस्थ्य केन्द्र का निर्माण कराया, जहां जाने तक का रास्ता नहीं है. आज वह भवन खंडर में तबदील हो गया.
मौके पर पूर्व सांसद दुखा भगत, जिप उपाध्यक्ष मनीर उरांव, शशी भूषण, कलावती देवी, जतरू उरांव, विन्देश्वर बेक, नीरज कुमार नलीन, हर्सनाथ महतो, राजकुमार वर्मा, पंकज गुप्ता, सूरज साहु, राजू रंजन उरांव, चंन्द्रशेखर अग्रवाल, अरबिन्द्र पाठक, लाल अनुप, नीरज गुप्ता, मीना बाखला, समेला भगत, अनिल उरांव, सुदामा प्रसाद सहित बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद थे.