लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के डुरुआ ग्राम कुकुरटंगी मुहल्ला में मंगलवार आधी रात को अधेड़ और एक महिला को अवैध संबंध रखने के आरोप में ग्रामीणों ने बंधक बना लिया.
लेकिन बुधवार की सुबह पुलिस गांव में पहुंची और दोनों को मुक्त कराकर थाना ले गयी. जानकारी के अनुसार दोनों विवाहित हैं और दोनों के बीच विगत कई वर्षों से नाजायज संबंध था.
दोनों को समाज के लोगों ने कई बार चेतावनी भी दिया था, लेकिन वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे. मंगलवार को आधी रात में गांव के लोगों ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया.
ग्रामीणों ने रात में ही दोनों को रस्सी से बांध दिया. बुधवार की सुबह दोनों के चेहरे पर चूना पोत दिया. लोग उन्हें गांव में घुमाने की तैयारी कर रहे थे कि इतने में किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वीरेंद्र राम ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम गांव पहुंची और दोनों को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कर थाना ले आयी.