गैस सिलिंडर फटा, महिला झुलसी
चंदवा. शहर से सटे बादुर बगीचा टोला निवासी राजू प्रसाद की पत्नी देवंती देवी गैस सिलिंडर फटने से बुरी तरह झुलस गयी. घटना शुक्रवार सुबह की है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ निर्मला शांति लकड़ा ने उपचार के बाद महिला को रिम्स रेफर कर दिया. देवंती रोटी बना रही थी. इसी दौरान पाइप से गैस […]
चंदवा. शहर से सटे बादुर बगीचा टोला निवासी राजू प्रसाद की पत्नी देवंती देवी गैस सिलिंडर फटने से बुरी तरह झुलस गयी. घटना शुक्रवार सुबह की है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ निर्मला शांति लकड़ा ने उपचार के बाद महिला को रिम्स रेफर कर दिया. देवंती रोटी बना रही थी. इसी दौरान पाइप से गैस रिसाव होने के कारण सिलिंडर में आग लग गयी. जोरदार आवाज के साथ सिलिंडर फट गया. आग से देवंती का छाती, पेट, हाथ व गला बुरी तरह झुलस गया है.