सड़क दुर्घटना एक की मौत, छह लोग घायल

हेरहंज व पांकी थाना की सीमा पर पेड़ से टकरायी अनियंत्रित स्काॅर्पियो सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर भेजा गया रिम्स हेरहंज/बालूमाथ : हेरहंज व पांकी थाना की सीमा पर शुक्रवार को स्काॅर्पियो पेड़ से टकरा गयी. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी व छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2019 1:11 AM

हेरहंज व पांकी थाना की सीमा पर पेड़ से टकरायी अनियंत्रित स्काॅर्पियो

सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर भेजा गया रिम्स
हेरहंज/बालूमाथ : हेरहंज व पांकी थाना की सीमा पर शुक्रवार को स्काॅर्पियो पेड़ से टकरा गयी. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी व छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान आनंद सिंह (धूमा, तरहंसी) के रूप में की गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीण व हेरहंज थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस की मदद से वाहन में सवार सभी घायलों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालूमाथ लाया गया, जहां चिकित्सकों ने आनंद को मृत घोषित कर दिया.
चिकित्सक डाॅ अशोक ओड़िया व डाॅ सुरेश राम ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर रिम्स रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार एक स्काॅर्पियों (जेएच-03वाई-2286) पर सवार हो मुकेश सिंह (तेतराय), गुड्डू सिंह, गजेंद्र सिंह, बनवारी सिंह (पतीला), निरंजन सिंह, बच्चू मेहता व आनंद सिंह (धुमा, तरहंसी) तरहंसी (पांकी) गांव से सेरक (चंदवा) गवना कर लड़की लाने के कार्यक्रम में जा रहे थे. इस क्रम में पांकी थाना अंतर्गत जांजो ग्राम व झूमेला महुवा के समीप तीखे मोड़ पर चालक का संतुलन वाहन से हट गया.
तेज गति के साथ वाहन सड़क किनारे पेड़ से जा टकरायी. लोगों ने बताया कि गजेंद्र सिंह की शादी चंदवा के सेरक गांव में हुई है. लड़की विदाई कार्यक्रम में उक्त लोग तरहंसी से चंदवा जा रहे थे. घटना में वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद तरहंसी गांव में मातम छा गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version