ट्रैक्टर से दबकर सातवीं कक्षा के विद्यार्थी की मौत
हेरहंज : हेरहंज व पांकी प्रखंड के सीमाने स्थित तिलेटांड़ जंगल में ट्रैक्टर दुर्घटना में छात्र की मौत हो गयी. घटना सोमवार सात अक्तूबर के दोपहर की है. मृतक की पहचान हेरहंज थाना क्षेत्र अंतर्गत करनदाग गांव निवासी सुधु भुईयां के पुत्र मुनेश भुईयां (12) के रूप में की गयी. ट्रैक्टर गांव के जितेंद्र यादव […]
हेरहंज : हेरहंज व पांकी प्रखंड के सीमाने स्थित तिलेटांड़ जंगल में ट्रैक्टर दुर्घटना में छात्र की मौत हो गयी. घटना सोमवार सात अक्तूबर के दोपहर की है. मृतक की पहचान हेरहंज थाना क्षेत्र अंतर्गत करनदाग गांव निवासी सुधु भुईयां के पुत्र मुनेश भुईयां (12) के रूप में की गयी. ट्रैक्टर गांव के जितेंद्र यादव का बताया जा रहा है. ट्रैक्टर किसी काम से करनदाग (हेरहंज) से केकरगढ़ (पांकी) जा रहा था. इसी पर मुनेश भी बैठा था.
ट्रैक्टर के इंजन पर चालक समेत तीन लोग बैठे थे. इसी दौरान केकरगढ़ गांव के समीप असंतुलित होकर वाहन का इंजन पलट गया. चालक व एक अन्य व्यक्ति किसी तरह घायलावस्था में निकलकर भाग गये. मुनेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. अंत्यपरीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मुनेश करनदाग विद्यालय में सातवीं कक्षा का छात्र था.