रेलकर्मियों की समस्याओं से अवगत हुए अधिकारी

बरवाडीह : हाजीपुर रेल जोन के प्रधान कार्मिक अधिकारी शैलेंद्र कुमार गुरुवार को बरवाडीह में कॉफी विथ पीसीपीओ कार्यक्रम में शामिल हुए. इसमें श्री कुमार के अलावा धनबाद मंडल के सीनियर डीपीओ उज्ज्वल आनंद उपस्थित थे. अधिकारियों ने बरवाडीह के विभिन्न डिपो से जुड़े रेल कर्मियों की समस्याओं व उनके सुझावों से अवगत हुए. कर्मियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2019 12:36 AM

बरवाडीह : हाजीपुर रेल जोन के प्रधान कार्मिक अधिकारी शैलेंद्र कुमार गुरुवार को बरवाडीह में कॉफी विथ पीसीपीओ कार्यक्रम में शामिल हुए. इसमें श्री कुमार के अलावा धनबाद मंडल के सीनियर डीपीओ उज्ज्वल आनंद उपस्थित थे. अधिकारियों ने बरवाडीह के विभिन्न डिपो से जुड़े रेल कर्मियों की समस्याओं व उनके सुझावों से अवगत हुए. कर्मियों ने प्रावधानों के अनुसार लंबे समय तक पदस्थापित होने के बाद स्वैच्छिक पदस्थापना का लाभ मिलना चाहिए.

लेकिन यहां के कर्मियों को यह लाभ नहीं मिल रहा है. श्री कुमार ने कहा कि बरवाडीह में शिक्षा की समस्या को दूर करने के लिए आनेवाले सत्र में केंद्रीय विद्यालय का शुभारंभ किया जायेगा. उन्होंने स्थानांतरण को लेकर अपना आवेदन देने की बात कही. कहा कि आवेदनों पर विचार कर स्वैच्छिक पदस्थापन किया जायेगा.

उन्होंने किसी भी समस्या को बेहिचक विभाग में रखने की अपील करते हुए कहा कि समस्याओं को दूर करने का पूरा प्रयास हाजीपुर जोन व धनबाद डिवीजन से किया जायेगा. कार्यक्रम में आरओएच के वरीय अनुभाग अभियंता सरोज सिंह द्वारा बेहतर सुझाव व समस्याएं रखने के लिए अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया. मौके बरवाडीह कई रेलवे डिपो के इंचार्ज इसीआरकेयू शाखा सचिव सुनील सिंह समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version