भाजपा पूंजीपतियों की सरकार: जनार्दन

बरवाडीह : प्रखंड के कई पंचायतों के किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड का कर्ज माफ करने को लेकर हल्ला बोल किसान मार्च निकाला व प्रखंड सह अंचल कार्यालय का घेराव किया. इसका नेतृत्व भाकपा माले के जिला प्रदेश सचिव जनार्दन प्रसाद, जिला सचिव बिरजू राम, मनरेगा वाच जेम्स हेरेंज व माले नेता कन्हाई सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2019 1:29 AM

बरवाडीह : प्रखंड के कई पंचायतों के किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड का कर्ज माफ करने को लेकर हल्ला बोल किसान मार्च निकाला व प्रखंड सह अंचल कार्यालय का घेराव किया. इसका नेतृत्व भाकपा माले के जिला प्रदेश सचिव जनार्दन प्रसाद, जिला सचिव बिरजू राम, मनरेगा वाच जेम्स हेरेंज व माले नेता कन्हाई सिंह ने किया.

माले के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ पूंजीपतियों की है. सरकार की किसान विरोधी नीति ने किसानों की कमर तोड़ दी है. इससे किसान आत्महत्या कर रहे हैं या असमय मौत के शिकार हो रहे है. वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार पूंजीपतियों व अपने चहेते कारोबारी अडानी-अंबानी व टाटा-बिरला जैसे लोगों के बैंक का कर्ज माफ कर दिया है. जिला सचिव बिरजू राम ने कहा कि बरवाडीह प्रखंड में लगभग दो हजार किसान केसीसी कर्ज से तबाह हैं.

माले नेता कन्हाई सिंह ने कहा कि हाल सर्वे में हुई जमीन की गड़बड़ी के कारण भारी पैमाने पर जमीन की हेराफेरी हो गयी है. किसानों को अपनी जमीन की रसीद कटाना भी मुश्किल हो रहा है. घेराव करने के बाद राज्यपाल के नाम चार सूत्री मांग अंचलाधिकारी नित निखिल सुरीन को सौंपा गया. मौके पर राजेंद्र सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, अशोक सिंह, कमलेश सिंह, जितेंद्र सिंह, बचन सिंह, सुदर्शन सिंह, फ्रांसिस गुड़िया आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version