आधार ….2 आधार दौड़ में चंद्रदीप व प्रतिमा प्रथम

2 लेट-5- चंद्रदीप को पुरस्कृत करते उपायुक्त.लातेहार. आधार दौड़ में बालक उवि के चंद्रदीप किंडो को प्रथम पुरस्कार मिला. वहीं आनंद कुजूर, संदीप एक्का, अजय उरांव, मनु उरांव व अमलेश कुमार को क्रमश: द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम व षष्ठ पुरस्कार प्राप्त हुआ. बालिका वर्ग में आश्रम मवि की प्रतिमा कुमारी को प्रथम पुरस्कार मिला. जबकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2014 8:01 PM

2 लेट-5- चंद्रदीप को पुरस्कृत करते उपायुक्त.लातेहार. आधार दौड़ में बालक उवि के चंद्रदीप किंडो को प्रथम पुरस्कार मिला. वहीं आनंद कुजूर, संदीप एक्का, अजय उरांव, मनु उरांव व अमलेश कुमार को क्रमश: द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम व षष्ठ पुरस्कार प्राप्त हुआ. बालिका वर्ग में आश्रम मवि की प्रतिमा कुमारी को प्रथम पुरस्कार मिला. जबकि इलामति कुमारी (मवि अमवाटीकर), रजंती कुमारी (मवि चंदनडीह), सोनल कुमारी (मवि आश्रम), नमनीता कुमारी (मवि बाजार) एवं ललिता कुमारी (मवि करकट) को क्रमश: द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम व छठा पुरस्कार प्राप्त हुआ. उपायुक्त, अन्य पदाधिकारी व जन प्रतिनिधियों ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया. पुरस्कार स्वरूप जूता, रेडियो, बैग एवं ट्रैक सूट दिये गये.

Next Article

Exit mobile version