गोविंदाचार्य ने गीता के उपदेश सुनाये

2 लेट-6- पूजा करते मुख्य यजमान.श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ की पूर्णाहुति आजलातेहार. श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर में आयोजित श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ की पूर्णाहुति तीन अगस्त को होगी. छठे दिन शनिवार को झारखंड पीठाधीश्वर स्वामी गोविंदाचार्य ने श्रोताओं को गीता का उपदेश सुनाया. कहा कि गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2014 8:01 PM

2 लेट-6- पूजा करते मुख्य यजमान.श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ की पूर्णाहुति आजलातेहार. श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर में आयोजित श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ की पूर्णाहुति तीन अगस्त को होगी. छठे दिन शनिवार को झारखंड पीठाधीश्वर स्वामी गोविंदाचार्य ने श्रोताओं को गीता का उपदेश सुनाया. कहा कि गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है कि अपना कर्म करो, फल की चिंता मत करो. सत्कर्म करोगे, तो निश्चित अच्छा फल मिलेगा. वृंदावन से आये अमल दास, शंकर दास व सुदामा ने कृष्ण भजन प्रस्तुत किया. करता है तू सब कन्हाई, मेरा नाम हो रहा है… प्रस्तुत कर श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया. मंच संचालन आचार्य आनंद राज मिश्र ने किया. इससे पूर्व मुख्य यजमान रामकुमार शौंडिक सपत्नीक ने भागवत गीता की पूजा-अर्चना की. मौके पर गोविंद सेवा संस्थान के कृष्णा चौबे, अजीत उपाध्याय, अशोक तिवारी, अभिनंदन प्रसाद, विनोद कुमार महलका, पंडित त्रिभुवन पांडेय, सुरेश पांडेय, बद्री प्रसाद, मुरारी लाल गर्ग, अधिवक्ता नागेंद्र प्रसाद, संजय कुमार (गुड्डू), चंदन कुमार, छोटे कुमार, विवेक कमार, मिंकू कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version