चंदवा : प्रखंड की चकला पंचायत अंतर्गत बरवाटोली गांव में शनिवार की दोपहर बाद बारिश के बीच वज्रपात से सुमित्रा देवी (58) की मौत हो गयी. लोगों ने बताया कि वह अपने पशुओं को खेत में चराने गयी थी. इसी क्रम में जोरदार आवाज के साथ वज्रपात हुआ.
घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. सूचना के बाद मुखिया रंजीता एक्का ने परिजनों से बात की. हर संभव मदद का आश्वासन दिया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी दे दी गयी है.