डबल इंजन की सरकार ने राज्य में चहुंमुखी विकास किया : मंत्री
चंदवा : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि भाजपा ने अंतिम व्यक्ति तक विकास की लौ पहुंचाने का काम किया है. डबल इंजन की सरकार ने राज्य में चहुंमुखी विकास किया है. इसलिए फिर से डबल इंजन की सरकार बनायें. महिला सशक्तीकरण के लिए हर क्षेत्र में तरक्की हुई है. बालिका के […]
चंदवा : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि भाजपा ने अंतिम व्यक्ति तक विकास की लौ पहुंचाने का काम किया है. डबल इंजन की सरकार ने राज्य में चहुंमुखी विकास किया है. इसलिए फिर से डबल इंजन की सरकार बनायें. महिला सशक्तीकरण के लिए हर क्षेत्र में तरक्की हुई है.
बालिका के जन्म से लेकर शादी तक के लिए सरकार मदद कर रही है. श्री चंद्रवंशी गुरुवार को बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के बैनर तले खेल स्टेडियम परिसर में भाजपा के लाभार्थी सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने विधायक प्रकाश राम की ओर इशारा करते हुए कहा कि प्रकाश राम दूध देने वाले गाय है. इस लिए इनका साथ दें.
विशिष्ट अतिथि विधायक प्रकाश राम, कार्यक्रम प्रभारी कर्नल संजय सिंह व बीस सूत्री उपाध्यक्ष राजधानी यादव मौजूद थे. विधायक ने कहा कि पांच वर्ष हमने अपने क्षेत्र में निरंतर विकास का कार्य किया है. वैसी योजनाएं, जिससे हमारे क्षेत्र को लाभ मिलता हमने पूरी संजीदगी से उस पर कार्य किया.
अब भाजपा के साथ मिल कर डबल इंजन की सरकार बना कर लातेहार विस क्षेत्र में कई लक्ष्यों को पूरा करने का काम जारी रखना है. इससे पूर्व अतिथियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर के समीप फूल अर्पित कर नमन किया. विधायक प्रकाश राम ने बुके देकर मंत्री चंद्रवंशी का स्वागत किया.
कार्यक्रम का संचालन संतोष पासवान ने किया. कर्नल श्री सिंह, उपाध्यक्ष श्री यादव के अलावा विस प्रभारी लाल कौशल नाथ शाहदेव, राजकुमार पाठक, देव मोहन सिंह, लव सिंह, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष शीला देवी, मो एहसान, प्रमुख नवाहीर उरांव समेत अन्य लोगों ने लाभार्थी सम्मेलन में भाजपा के विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी. आगामी विस चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत के साथ फिर से जिताने का संकल्प लिया गया.
बारिश में भी जमी रही महिलाएं: बुधवार की रात से हो रही लगातार बारिश के बाद कार्यक्रम स्थल पूरी तरह कीचड़ मय हो गया था. दोपहर तक कार्यक्रम स्थल पर भीड़ नहीं हो पायी थी. दोपहर बाद चंदवा के अलावा लातेहार विस के लातेहार, बालूमाथ, बारियातू व हेरहंज प्रखंड से वाहनों में सवार होकर लोग कार्यक्रम स्थल पहुंचने लगे थे. खेल स्टेडियम के समीप बड़ी देर लोग जाम में फंसे रहे. उज्ज्वला दीदी समेत महिलाओं की संख्या अधिक थी. बारिश के बाद भी महिलाएं कार्यक्रम स्थल पर जमी रहीं.