विधायक ने किया सड़क निर्माण का शिलान्यास

लातेहार : मनिका विधायक हरिकृष्ण सिंह ने शुक्रवार को सदर प्रखंड के होटवाग ग्राम में होटवाग से लेकर परसही गांव तक पथ कालीकरण निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार गांव गांव तक सड़क व पुल बनाने का लक्ष्य रखा है ताकि ग्रामीण सुगमता से प्रखंड एवं जिला मुख्यालय आ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2019 12:27 AM

लातेहार : मनिका विधायक हरिकृष्ण सिंह ने शुक्रवार को सदर प्रखंड के होटवाग ग्राम में होटवाग से लेकर परसही गांव तक पथ कालीकरण निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार गांव गांव तक सड़क व पुल बनाने का लक्ष्य रखा है ताकि ग्रामीण सुगमता से प्रखंड एवं जिला मुख्यालय आ सके.

उन्होंने कहा कि विगत पांच वर्षों में जितना कार्य हुआ है, उतना कार्य विगत 60 सालों में नहीं हुआ है. उन्होंने मौके पर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. इस मौके पर जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष राजधनी प्रसाद यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रेमचंद पांडेय, महिला जिला अध्यक्ष शीला देवी, मंडल अध्यक्ष गणेश प्रसाद, भाजयुमो जिला अध्यक्ष ध्रुव कुमार पांडेय, विधायक प्रतिनिधि वंशी यादव, विश्वनाथ राय, अजय प्रसाद, अनूज तिवारी समेंत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version