लक्ष्मी पूजा की तैयारी पूरी
बालूमाथ : प्रखंड के चमातू गांव में लक्ष्मी पूजा की तैयारी जोरों पर है. मूर्तिकार मां लक्ष्मी की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हैं. पूजन समिति के लोगों ने बताया कि यहां प्रतिमा स्थापित कर वर्ष 2005 से मां लक्ष्मी की पूजा की जा रही है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से […]
बालूमाथ : प्रखंड के चमातू गांव में लक्ष्मी पूजा की तैयारी जोरों पर है. मूर्तिकार मां लक्ष्मी की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हैं. पूजन समिति के लोगों ने बताया कि यहां प्रतिमा स्थापित कर वर्ष 2005 से मां लक्ष्मी की पूजा की जा रही है.
इस मौके पर गांव में मेला भी लगाया जाता है. आसपास के दर्जनों गांव-टोले के लोग इसमें शामिल होते हैं. सबों के सहयोग से यह पूजा संपन्न होती है. इस बार वृंदावन की झांकी व दरिद्राशुर का दहन यहां आकर्षण का केंद्र होगा. लक्ष्मी पूजा की रात भक्ति जागरण का कार्यक्रम भी आयोजित होगा.