नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी भेजा गया जेल
महुआडांड़ : थाना क्षेत्र की अमवाटोली पंचायत के रिगरीटांड ग्राम में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का एक मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता की मां ने महिला थाना में कांड संख्या 9/19 के तहत भादवि की धारा 376(3) एवं पोक्सो एक्ट के तहत मनोहर एक्का (22) के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. […]
महुआडांड़ : थाना क्षेत्र की अमवाटोली पंचायत के रिगरीटांड ग्राम में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का एक मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता की मां ने महिला थाना में कांड संख्या 9/19 के तहत भादवि की धारा 376(3) एवं पोक्सो एक्ट के तहत मनोहर एक्का (22) के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया है.
एसडीपीओ रतिभान सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. इसकी सूचना मिलने पर बाल संरक्षण केंद्र, लातेहार की तीन सदस्यीय टीम ने पीड़िता की काउंसिलिंग की और उससे मामले की जानकारी ली. छानबीन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. उक्त टीम में सीडब्ल्यूसी के रमेश कुमार मिस्त्री, मो शकील अख्तर एवं पीएलवी सविता देवी शामिल थे.
एसडीपीओ ने बताया कि त्योहार होने के कारण नाबालिग लड़की एक किराये के मकान में रहने वाले अपने दोस्त के घर गयी थी. उसने दोस्त के साथ शराब भी पी थी और नशे में रहने के कारण घर नहीं जा पायी. इसका लाभ उठाते हुए मकान मालिक का पुत्र मनोहर एक्का ने उसके साथ