15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्रतियों ने कद्दू-भात का प्रसाद खाकर पर्व का किया शुभारंभ, खरना आज

लातेहार : लोक आस्था का चार दिवसीय छठ महापर्व गुरुवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. पहले दिन छठ व्रतियों ने स्नान कर कद्दू की सब्जी, चना का दाल, अरवा चावल का भात प्रसाद बना कर ग्रहण किया. शुक्रवार को व्रती खरना पूजा करेगी. इसमें खीर व रोटी बना कर प्रसाद के रूप में […]

लातेहार : लोक आस्था का चार दिवसीय छठ महापर्व गुरुवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. पहले दिन छठ व्रतियों ने स्नान कर कद्दू की सब्जी, चना का दाल, अरवा चावल का भात प्रसाद बना कर ग्रहण किया. शुक्रवार को व्रती खरना पूजा करेगी. इसमें खीर व रोटी बना कर प्रसाद के रूप में ग्रहण करेंगी. छठ पूजा को लेकर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह देखा जा रहा है. शहर के गली, चौक-चौराहों की दुकानों व प्रतिष्ठानों में छठी मइया के गीत बज रहे हैं.
विभिन्न छठ पूजा समितियों द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गयी है. सूर्य नारायण पूजा समिति ने छठ व्रतियों के लिए औरंगा नदी छठ घाट पर इस वर्ष भी विशेष व्यवस्था की है. समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि इस वर्ष भी बाइपास चौक से राजहार व नवोदय विद्यालय रोड में तकरीबन दो किलोमीटर तक आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. उन्होंने बताया कि शनिवार की शाम व रविवार की सुबह में सूर्य भगवान को अर्घ्य देने के बाद वाराणसी से आये पुरोहितों द्वारा गंगा आरती की जायेगी. इसके अलावा गिजनियाटांड़ व बानपुर स्थित छठ घाटों में तैयारियां शुरू कर दी गयी है.
लागत मूल्य पर होगा दूध का वितरण: श्रीराम टेट हाउस द्वारा इस वर्ष भी लागत मूल्य पर दूध का वितरण किया जायेगा. यह जानकारी प्रतिष्ठान के संचालक श्याम अग्रवाल ने दी. उन्होंने बताया कि प्रतिष्ठान के द्वारा कुल 2500 लीटर दूध की व्यवस्था कीगयी है. नहाय-खाय के दिन धर्मपुर स्थित सब्जी बाजार में सब्जी विक्रेता लाल मोहन प्रसाद ने नि:शुल्क कद्दू का वितरण किया.
महुआडांड़: आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर छठ व्रतियों ने गुरुवार को सुबह से ही भगवान सूर्य की पूजा अर्चना कर कद्दू, चना दाल, अरवा चावल का भात बना कर सूर्य भगवान को अर्पित कर प्रसाद ग्रहण कर व्रत शुरू किया. महुआडांड़ में इस वर्ष भी हिंदू महासभा द्वारा पूजन सामग्रियों का वितरण लागत मूल्य पर किया जायेगा. बजरंग दल के सूरज प्रसाद द्वारा दुर्गाबाड़ी परिसर में शुक्रवार को खरना के अवसर पर चार किलो दूध नि:शुल्क वितरण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें