वज्रपात से बच्ची की मौत

चंदवा. प्रखंड के कीता गांव में शिव मंदिर के पास स्थित घर के बरामदे पर ठनका गिरने से निर्मला कुमारी (नौ वर्ष) की मौत हो गयी. वह घर के पास खेल रही थी. अंतिम संस्कार रविवार को किया गया. बच्ची की मौत से पिता लछु उरांव सदमे में हैं....

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2014 6:00 PM

चंदवा. प्रखंड के कीता गांव में शिव मंदिर के पास स्थित घर के बरामदे पर ठनका गिरने से निर्मला कुमारी (नौ वर्ष) की मौत हो गयी. वह घर के पास खेल रही थी. अंतिम संस्कार रविवार को किया गया. बच्ची की मौत से पिता लछु उरांव सदमे में हैं.