बूथ व कलस्टर का निरीक्षण िकया
चंदवा : विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही नेता, कार्यकर्ता समेत प्रशासनिक अधिकारियों की भी हलचल तेज हो गयी है. जिले में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराया सबसे बड़ी चुनौती है. मतदाताओं को भी पुरी सुविधा देना प्रशासन का लक्ष्य है. जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर के निर्देश पर सभी बूथ व कलस्टर का […]
चंदवा : विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही नेता, कार्यकर्ता समेत प्रशासनिक अधिकारियों की भी हलचल तेज हो गयी है. जिले में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराया सबसे बड़ी चुनौती है. मतदाताओं को भी पुरी सुविधा देना प्रशासन का लक्ष्य है. जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर के निर्देश पर सभी बूथ व कलस्टर का निरीक्षण जारी है.
इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी सागर कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विरेंद्र राम ने चंदवा के कई बूथ व कलस्टर का दौरा किया. कलस्टर में मौजूद समस्याओं को दूर करने का निर्देश बीडीओ, सीओ व बीएलओ को दिया. अधिकारी प्रखंड के लाधुप, आन, रोल व सुरली गांव पहुंचे. यहां कलस्टर बनाये गये विद्यालय का निरीक्षण किया.
विद्यालय समिति के सदस्य, शिक्षक व ग्रामीणों से भी जानकारी प्राप्त की. अधिकारियों ने बताया कि मतदाता के साथ-साथ मतदानकर्मियों को हर संभव सुविधा देना प्रशासन का लक्ष्य है. इसके लिये सभी सुविधा दुरूस्त की जा रही है. बीडीओ अरविंद कुमार, सीओ मुमताज अंसारी के अलावा कमलेश कुमार, कुंदन कुमार, आशिष सिंह मौजूद थे.