लातेहार व मनिका विस क्षेत्र से 13-13 प्रत्याशी मैदान में

लातेहार : नामांकन करने के अंतिम दिन सुबह से ही लातेहार व महुआडांड़ में गहमागहमी रही. विभिन्न राजनीतिक दलों के समर्थक सुबह से ही लातेहार पहुंचना प्रारंभ कर दिये थे. शहर के रेलवे स्टेशन रोड में चटनाही के पास भाजपा प्रत्याशी प्रकाश राम के कार्यक्रम स्थल पर विधानसभा क्षेत्र के सभी चार प्रखंड के समर्थक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2019 1:12 AM

लातेहार : नामांकन करने के अंतिम दिन सुबह से ही लातेहार व महुआडांड़ में गहमागहमी रही. विभिन्न राजनीतिक दलों के समर्थक सुबह से ही लातेहार पहुंचना प्रारंभ कर दिये थे. शहर के रेलवे स्टेशन रोड में चटनाही के पास भाजपा प्रत्याशी प्रकाश राम के कार्यक्रम स्थल पर विधानसभा क्षेत्र के सभी चार प्रखंड के समर्थक पहुंचने लगे थे. तकरीबन 12 बजे प्रकाश राम ने नामांकन जुलूस निकाला, जो मुख्य मार्ग होते हुए समाहरणालय मोड़ पहुंचा. इस दौरान पूर्व सांसद प्रो रविंद्र राय भी शामिल थे.

झामुमो प्रत्याशी पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम ने अपना नामांकन जुलूस शहर के बाजारटांड़ से प्रारंभ किया. उनके जुलूस में पूर्व मंत्री दुलाल भुईयां समेत कई नेता शामिल हुए. अनुमंडल कार्यालय में सुबह 11 बजे से ही नामांकन जारी था. बुधवार को पहला नामांकन निर्दलीय प्रत्याशी वीरेंद्र पासवान ने किया. इसके बाद सभी प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सागर कुमार को नामांकन प्रपत्र सौंपा.
महुआडांड़. मनिका विधानसभा क्षेत्र के लिए महुआडांड़ अनुमंडल कार्यालय में नामांकन के अंतिम दिन सुबह से ही विभिन्न प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ जुटने लगी थी. मनिका एवं गारू प्रखंड के कार्यकर्ता अपने साधनों से महुआडांड़ अनुमंडल कार्यालय पहुंचते देखे गये. प्रखंड खेल स्टेडियम से भाजपा प्रत्याशी रघुपाल सिंह ने अपना नामांकन जुलूस प्रारंभ किया.
मौके पर निवर्तमान विधायक हरेकृष्ण सिंह समेत कई भाजपाई शामिल थे. वहीं ग्रीन पार्क मैदान से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र सिंह ने अपना नामांकन जुलूस प्रारंभ किया. मौके पर राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहु समेत कई कांग्रेसी उपस्थित थे. जुलूस में प्रत्याशियों के समर्थक ढोल, नगाड़ा व मांदर बजा कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे थे. सभी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार दास को सौंपा. पुलिस द्वारा बनायी गयी बैरिकेडिंग के अंदर सिर्फ प्रत्याशी के पांच समर्थकों को ही जाने दिया गया.

Next Article

Exit mobile version