हर तरफ हो रहा सरकार का विरोध : बैजनाथ राम
चंदवा/बारियातू : मंगलवार को स्थानीय दुबे जी के गोला में झारखंड मुक्ति मोर्चा (महागठबंधन) पार्टी का चुनावी कार्यालय खोला गया. महागठबंधन प्रत्याशी बैजनाथ राम, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रामयश पाठक ने संयुक्त रूप से कार्यालय का उदघाटन किया. बैजनाथ राम ने कहा कि क्षेत्र विकास का सपना लिये वे फिर से जनता के बीच आये […]
चंदवा/बारियातू : मंगलवार को स्थानीय दुबे जी के गोला में झारखंड मुक्ति मोर्चा (महागठबंधन) पार्टी का चुनावी कार्यालय खोला गया. महागठबंधन प्रत्याशी बैजनाथ राम, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रामयश पाठक ने संयुक्त रूप से कार्यालय का उदघाटन किया. बैजनाथ राम ने कहा कि क्षेत्र विकास का सपना लिये वे फिर से जनता के बीच आये हैं. झारखंड की स्थिति फिलवक्त अच्छी नहीं है.
जल, जंगल व जमीन प्रमुख मुद्दा है. रघुवर सरकार जमीन लूटने का काम कर रही है. हर ओर सरकार के विरोध का सुर सुनायी पड़ रहा है. दावा किया कि आनेवाले दिनों में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनेगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुरेश उरांव ने की व संचालन दीपू सिन्हा कर रहे थे.
मौके पर राजकुमार साहू, शितमोहन मुंडा, बबलू राही, पपन खान, संदीप कुमार, रामप्रवेश यादव, सतेंद्र यादव, मो इम्तियाज, शुभम गिरि, असगर खान, सुरेंद्र यादव, मोहन गंझू, अश्रिता मुचू, हरिवंश प्रजापति, महेश समेत अन्य लोग मौजूद थे. उधर, बारियातू प्रखंड में जेएमएम ने जनसंपर्क अभियान चलाया. प्रत्याशी बैजनाथ राम के अलावा लाल मोती नाथ शाहदेव, रिगन प्रसाद, मनीष राज, लवकुश यादव, भुवनेश्वर यादव, लाल अवध किशोर नाथ शाहदेव, मो होजेशा, विशुनदेव प्रसाद, कपिलेश उरांव, श्रवण उरांव समेत अन्य लोग मौजूद थे.
