जेपी नड्डा ने कहा, जनता के समर्थन से केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370, तीन तलाक और नक्सलवाद से देश को दिलायी मुक्ति
चंदवा : भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को अनुच्छेद 370 समेत राष्ट्रीय महत्व के तमाम मुद्दों पर विपक्ष के रवैये की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि जनता की ताकत से उनकी पार्टी ने अनुच्छेद 370, तीन तलाक और नक्सलवाद जैसी समस्याओं से देश को मुक्ति दिलाने में सफलता पायी है अथवा […]
चंदवा : भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को अनुच्छेद 370 समेत राष्ट्रीय महत्व के तमाम मुद्दों पर विपक्ष के रवैये की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि जनता की ताकत से उनकी पार्टी ने अनुच्छेद 370, तीन तलाक और नक्सलवाद जैसी समस्याओं से देश को मुक्ति दिलाने में सफलता पायी है अथवा इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ी है. भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लातेहार से भाजपा प्रत्याशी प्रकाश राम के समर्थन में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही.
नड्डा ने कहा कि आपके एक वोट की कीमत ही आज भाजपा सरकार को कड़े निर्णय लेने की शक्ति प्रदान कर रही है. तीन तलाक, पॉस्को एक्ट में संशोधन, उग्रवाद समेत कई मुद्दों पर भाजपा सरकार बड़े फैसले जनता के समर्थन की ताकत से ही ले सकी है. नड्डा ने अपनी सरकार के कार्य गिनाते हुए कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बहुत बेहतर हुई है. इन इलाकों में एक समय दिन के 12 बजे लोग घूमने से डरते थे, आज 12 बजे रात में भी लोग बेखौफ घूम सकते है.
उन्होंने कहा कि हमने उग्रवादियों पर नकेल कसने का काम किया है. भाजपा को छोड़कर बाकी सभी पार्टी वंशवाद और परिवारवाद पर टिकी हुई हैं, जबकि अमित शाह और नरेंद्र मोदी ने देश को एक दिशा दी है. उन्होंने जनता से अपील की कि झारखंड के विकास की गति को हमें थमने नहीं देना है. लक्ष्य हमारा सिर्फ एक है, इस बार 65 पार. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि इस बार हमलोगों को 65 पार सीटें लानी हैं. इसके लिए सभी कार्यकर्ता जी जान में जुट जाएं.
उन्होंने कहा कि जनता भाजपा की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है. भाजपा ही एकमात्र पार्टी है, जो आदिवासियों की चिंता करती है. भाजपा ने जिस तरह से जनता के हित में विकास कार्य किये हैं, उसके बाद इस बार हम 65 पार सीटें लायेंगे. नड्डा और अर्जुन मुंडा शुक्रवार को लातेहार विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी प्रकाश राम के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने चंदवा पहुंचे थे.