2…हजारों लोगों ने किया जलाभिषेक किया
चंदवा. श्रावण मास की अंतिम सोमवारी पर शहर समेत ग्रामीण इलाकों में स्थित शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी. मां नगर भगवती मंदिर परिसर स्थित शिव मंदिर, प्रखंड कॉलोनी, सीआरपीएफ डी-11 कैंप, ब्रह्मणी शिव मंदिर, थाना टोली, थाना परिसर, बुध बाजार, श्रीराम चौक, गुलायची बाबा, लुकूइया गांव स्थित मंदिर में हजारों लोगों ने जलाभिषेक […]
चंदवा. श्रावण मास की अंतिम सोमवारी पर शहर समेत ग्रामीण इलाकों में स्थित शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी. मां नगर भगवती मंदिर परिसर स्थित शिव मंदिर, प्रखंड कॉलोनी, सीआरपीएफ डी-11 कैंप, ब्रह्मणी शिव मंदिर, थाना टोली, थाना परिसर, बुध बाजार, श्रीराम चौक, गुलायची बाबा, लुकूइया गांव स्थित मंदिर में हजारों लोगों ने जलाभिषेक किया. बुध बाजार स्थित शिव मंदिर में आचार्य पंडित गोपाल वैद्य ने पूजा करायी. कई महिला-पुरुषों ने फलाहार रह कर भगवान शिव की उपासना की. कई लोगों ने देवनद समेत अन्य सरोवर में स्नान कर जल लेकर भगवान शिव को अर्पित किया.