गारू में नहीं है एक भी सामान्य मतदान केंद्र

लातेहार : चंदवा में गुरुवार को हुई उग्रवादी घटना के बाद नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण मतदान कराना एक चुनौती है. जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में 359 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं. वहीं 201 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं. सामान्य मतदान केंद्र 119 है. जिले में कुल 679 मतदान केंद्र हैं. मनिका विधानसभा क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2019 11:48 PM

लातेहार : चंदवा में गुरुवार को हुई उग्रवादी घटना के बाद नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण मतदान कराना एक चुनौती है. जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में 359 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं. वहीं 201 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं. सामान्य मतदान केंद्र 119 है. जिले में कुल 679 मतदान केंद्र हैं.

मनिका विधानसभा क्षेत्र में 321 मतदान केंद्र हैं, जिसमें 199 अति संवेदनशील हैं. जबकि 73 मतदान केंद्र संवदेनशील हैं तथा 49 मतदान केंद्र सामान्य हैं. लातेहार विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो कुल मतदान केंद्र 358 हैं. इसमें 160 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं, जबकि 128 मतदान केंद्र संवेदनशील है. सामान्य मतदान केंद्र की संख्या 70 है.
गारू प्रखंड मनिका विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. जहां 28 मतदान केंद्र हैं. इस प्रखंड में एक भी सामान्य मतदान केंद्र नहीं है. प्रखंड में 23 मतदान केंद्र अति संवेदनशील तथा पांच संवेदनशील मतदान केंद्र है.
गारू प्रखंड के बाद महुआडांड़ के 85 मतदान केंद्र में 48, मनिका प्रखंड के 78 में 34 तथा लातेहार प्रखंड के 34 में 22 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं. वहीं लातेहार विधानसभा की बात करें तो सदर प्रखंड के 98 मतदान केंद्र में 52 अति संवेदनशील हैं. इसके अलावा चंदवा के 97 में से 32, बालूमाथ के 85 में 35 तथा हेरहंज प्रखंड के 28 मतदान केंद्र में 10 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं.

Next Article

Exit mobile version